शेयर मंथन में खोजें

बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने लगातार तीसरे दिन छुआ नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार आठवें दिन भी जारी रहा और दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) व सेंसेक्स (Sensex) नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में सफल रहे।

मंगलवार के बंद स्तर 12,631.10 के मुकाबले बुधवार को निफ्टी मजबूती के साथ 12,680.60 पर खुला। ऊपर की ओर यह 12,769.75 तक गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। लेकिन सुबह के ही कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया और नीचे की ओर 12,571.10 तक चला गया। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण यह फिर से हरे निशान में आ गया और आखिरकार 118.05 अंकों या 0.93% की बढ़ोतरी के साथ 12,749.15 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को चढ़ कर 43,708.47 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 316.02 अंकों या 0.73% की बढ़ोतरी के साथ 43,593.67 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। बुधवार आज लगातार तीसरा दिन रहा जब सेंसेक्स और निफ्टी ने इन्ट्राडे और बंद भाव के लिहाज से सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुए।
बुधवार को सेंसेक्स के 24 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि छह शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) में 7.39%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.28% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.94% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 5.62%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Inudstries) में 4.20% और टाइटन (Titan) में 2.33% की कमजोरी रही।
बुधवार को बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.34% की तेजी देखी गयी। क्षेत्रों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) में 3.51% और बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (BSE Healthcare Index) में 2.95% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"