शेयर मंथन में खोजें

सीमित दायरे में कारोबार के बीच बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 250 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आईटी शेयरों में बिकवाली से नैस्डैक 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

 यूरोप के बाजारों में 0.5-1 फीसदी की मजबूती देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। चीन के जनवरी में सीपीआई (CPI) मासिक आधार पर 1.8% से बढ़कर 2.1% के स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। बाजार में आज बहुत ही सुस्त कारोबार देखने को मिला। आज दिनभर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,501 का निचला स्तर जबकि 60,774 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,801 का निचला स्तर जबकि 17,877 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,425 का निचला स्तर जबकि 41,679 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.20% या 123 अंक गिर कर 60,683 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.21% या 37 अंक गिर कर 17,893 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.01% या 5 अंक चढ़ कर 41,559 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 50 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 182 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 135 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.08%, यूपीएल (UPL) 1.37%, सिप्ला 1.15% और लार्सन ऐंड टूब्रो 0.77% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 4.09%, एचसीएल टेक 2.68%, हिंडाल्को 2.56% और टाटा स्टील 2.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में लक्स इंडस्ट्रीज 5.71%, फोर्स मोटर्स 6.78%, यूनाइटेड ब्रुवरीज 4.45% और वेंकीज 4.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कमजोर नतीजों के कारण वेंकीज के शेयरों पर दबाव दिखा। कारोबारी सत्र के दौरान चढ़ने वाले शेयरों में बीएफ (BF) इन्वेस्ट 19.99%, मोल्ड टेक टेक्नोलॉजी 19.90%, मुथूट कैपिटल 14.35% और आयन एक्सचेंज 9.27% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।

एमएससीआई (MSCI) की ओर से अदाणी ग्रुप के शेयरों के वेटेज में बदलाव किए जाने का असर साफ तौर पर दिखा। अदाणी ट्रांसमिशन 5% अदाणी ग्रीन एनर्जी 5% और अदाणी टोटल गैस 5% गिर कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में इंडोको रेमेडीज 9.84% और अरविंदो फार्मा 6.33% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। कंपनी की ओर से कॉनकॉल में बेहतर गाइडेंस देने के बाद शेयरों में उछाल दिखा।

इसके अलावा आज पेटीएम में 2.15 Cr शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 3.4% इक्विटी के बराबर है। साथ ही शेयर को एएसएम (ASM) में डालने पर भी शेयर में दबाव देखने को मिला और शेयर 7.82% फीसदी गिरकर 650.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 10 फरवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"