शेयर मंथन में खोजें

भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन लगातार गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस पर 200 अंकों के दायरे में कारोबार 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक पर मामूली गिरावट देखने को मिली।

 गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत हुई। दोपहर 12 बजे के करीब बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। हालाकि ये सुधार बाजार बंद होने टक टिक नहीं सकी।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,764 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,225 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,601 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,734 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,401 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,936 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.02% या 14 अंक चढ़ कर 66,024 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 19,674 पर सपाट बंद हुआ।
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.35% या 154 अंकों की बढ़त के साथ 44,766 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 260 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.66%, बजाज फिनसर्व 2.18%, अपोलो हॉस्पिटल्स 2.15% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.60% तक चढ़ कर बंद हुए। बजाज फाइनेंस में तेजी की वजह पूंजी जुटाने की खबर के कारण देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 1.98%, एसबीआई (SBI) लाइफ 1.87%, हीरो मोटोकॉर्प 1.59% और इन्फोसिस 1.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प रहा जो 18.59% तक के भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ। जीएसटी (GST) की ओर से कंपनी समेत सब्सिडियरी को 16822 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। इसके साथ ही रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में बर्मन परिवार के हिस्सा बढ़ाने की खबर के कारण 6.85% तक का नुकसान देखने को मिला है। वहीं आईआरबी (IRB) इंफ्रा 7.72% और एमसीएक्स (MCX) 6.66% तक की मजबूती देखी गई। अगले हफ्ते से नए प्लैटफॉर्म पर ट्रेडिंग शुरू होने की खबर से एमसीएक्स के शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं इंडियन मेटल्स में 9.42%, वंडरला हॉलिडेज 8.22%, आईबी रियल एस्टेट 9.32% और उत्तम शुगर में 7.33% तक का बड़ा उछाल देखा गया। इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों में ईकेआई (EKI) एनर्जी 9.99%, बर्जर पेंट्स 8.65%, कल्याण ज्वैलर्स 5.33% और हिन्दुस्तान फूड्स 7.72% तक की भारी गिरावट देखने को मिली।

 (शेयर मंथन, 25 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"