शेयर मंथन में खोजें

भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार ने बानाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 70,000 के पार

वैश्विक बाजारों के लिए मौजूदा हफ्ता काफी एक्शन से भरा रहने वाला है। इस हफ्ते के 4 सेंट्रल बैंक्स की पॉलिसी आने वाली है, जिसमें बैंक ऑफ इंग्लैड, यूरोपियन सेंट्रल बैंक हांगकांग समेंत 13 दिसंबर को अमेरिकी फेड की भी पॉलिसी आएगी।

 वहीं नवंबर महंगाई के आंकड़े समेत रिटेल बिक्री और IIP आंकड़े भी आने वाले हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़िया कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 130 अंक उछलकर 11 महीने की ऊंचाई पर तो नैस्डैक 65 अंकों की तेजी के साथ 8 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। खास बात यह रही कि 2019 के बाद अमेरिकी बाजारों में लगातार छठी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली। जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ 0.3%, एसऐंडपी (S&P) 500 0.2% और नैस्डैक 0.7% चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-1.5% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत रही।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर छुए । पहली बार सेंसेक्स इंट्राडे में 70,000 के पार निकला। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,782 का निचला स्तर छुआ, वहीं 70,058 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,924 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,026 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,187 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,588 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.15% या 103 अंक चढ़ कर 69,928 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.13% या 28 अंक चढ़ कर 20,997 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.11% या 52 अंक की बढ़त के साथ 47,314 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 70 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 150 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3%, अल्ट्राटेक 3%, ओएनजीसी (ONGC) 1.7% और नेस्ले 1.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.5%, ऐक्सिस बैंक 1.2%, बीपीसीएल (BPCL) 1% और आयशर मोटर्स 0.8% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

शुगर शेयरों में आज दोबारा बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। बजाज हिन्दुस्तान 5.19%, रेणुका शुगर 5.35%, शक्ति शुगर 4.45% और मगध शुगर 6.82% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज 5% गिरावट पर बंद हुआ। कंपनी के आंध्र प्रदेश के बचुपल्ली इकाई को यूएसएफडीए से आपत्तियां जारी होने के बाद शेयर पर दबाव दिखा। वहीं सरकार की ओर से ट्रक ड्राइवर के केबिन में एसी अनिवार्य किए जाने से सुब्रोस के शेयर में 11% का उछाल देखने को मिला। वहीं प्रोस्टेट कैंसर की दवा के फेज-3 स्टडी के बेहतर परिणाम आने से वॉकहार्ट के शेयर में 14% का उछाल दिखा। वहीं स्पाइसजेट की ओर से जल्द एनएसई (NSE) पर लिस्ट कराने की योजना के अलावा फंड जुटाने की खबरों से शेयर में 10% की मजबूती दिखी।

आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया वॉल्यूम देखने को मिली उसमें आईआरएफसी (IRFC) 7%, करुर वैश्य बैंक 6.5%, जीएमआर एयरपोर्ट्स 6% और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 6% तक चढ़ कर बंद हुए।जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें आईआरईडीए (IRDEA) 20%, गांधार ऑयल 10%, डिक्सन टेक 7% और रेडिको खेतान 6.4% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें एचपीसीएल (HPCL) 4.5%, कैनफिन होम्स 4.5%, बीएसई (BSE) 3% और डॉ. लाल पैथलैब्स 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"