शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान से पहले सेंसेक्स 523, निफ्टी 160 अंक गिर कर बंद

 वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार चार दिनों से चली आ रही गिरावट थमती दिखी। डाओ जोंस सोमवार को 200 अंक गिरने के बाद कल 200 अंक चढ़कर बंद हुआ।

 नैस्डेक 1% उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 63,912 का निचला स्तर छुआ वहीं 64,787 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,074 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,347 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,558 का निचला स्तर छुआ वहीं 40,059 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.81% या 523 अंक गिर कर 64,049 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.83% या 160 अंक गिर कर 19,122 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.74% या 319 अंक गिर कर 42,832 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 2.70%, अपोलो हॉस्पिटल 2.30%, सिप्ला 2.20% और एसबीआई लाइफ 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.30%, टाटा स्टील 1.20%, हिन्डाल्को 1% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.80% तक चढ़ कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में वेलस्पन इंडिया रहा जो बेहतर नतीजों के बाद 12.5% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एस्टर डीएम हेल्थकेयर 10.50%, केवल किरण क्लोदिंग 8.50% और अंबर एंटरप्राइजेज 7% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के शेयरों में जीएसटी डिमांड नोटिस पर कोर्ट से तत्काल राहत मिलने से डेल्टा कॉर्प के शेयर में 3.50% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टॉरेंट फार्मा भी बेहतर नतीजों से 2.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं श्रीराम फाइनेंस 3.20% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज गिरावट वाले शेयरों में जुबिलेंट फार्मोवा 8%, मिसेज बेक्टर फूड्स 8%, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट 6.50% और सफारी इंडस्ट्रीज 6.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बजाज कंज्यूमर 10.40%, केडीडीएल (KDDL) 9.50%, न्यूजेन सॉफ्टवेयर 7.50% और प्रेस्टिज एस्टेट 5.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"