शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निप्टान के दिन सेंसेक्स 143 अंक और निफ्टी 48 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से गुरुवार (09 नवंबर) को स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में छोटे दायरे का मिलाजुला कारोबार दिखा। डॉव जोंस में 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और यह 40 अंक फिसल कर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 पर हल्की बढ़त रही, वहीं नैस्डैक पर 9वें दिन भी खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजार में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 64,769 निचले स्तर तक गया, जबकि इसने 65,046 का ऊपरी स्तर छुआ। आज निफ्टी ने 19,378 का निचला स्तर और 19,464 के ऊपरी स्तर को छुआ। बैंक निफ्टी ने 43, 542 का निचला स्तर छुआ, वहीं 43,877 का ऊपरी स्तर छुआ।

सेंसेक्स (Sensex) 0.22% या 143 अंक गिर कर 64,832 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.25% या 48 अंक गिर कर 19,395 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.06% या 25 अंक चढ़ कर 43,683 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5%, अपोलो हॉस्पिटल 4%, कोल इंडिया 2% और पावर ग्रिड 1.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 2%, एचयूएल (HUL) 1.7%, ओएनजीसी (ONGC) 1.5% और टाटा कंज्यूमर 1.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में वायदा कारोबार के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। फोकस में रहने वाले शेयरों में मेट्रोपोलिस 5.6%, पीएफसी (PFC) 4.7% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं, एमसीएक्स (MCX) 6.4% और नाल्को 4.11% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें बीएएसएफ (BASF) 8.3%, स्पार्क (SPARC) 8.2%, हुतामाकी 7% और वेलस्पन कॉर्प 5.3% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।

जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें एमटीएआर (MTAR) 11% कमजोरी के साथ बंद हुआ। गाइडेंस में कटौती के ऐलान के बाद शेयर पर दबाव दिखा। वहीं केआरबीएल (KRBL) 8.30%, बजाज कंज्यूमर 7.5% और मिश्र धातु 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"