शेयर मंथन में खोजें

दिशाहीन बाजार में ब्रेकआउट के इंतजार में कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (11 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सकारातमक गति जारी रही। इसके साथ ही निफ्टी 29 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 63 अंक जोड़ कर बंद हुए।

क्षेत्रों में ऊर्जा सूचकांक में 1% की उछाल आयी,  जबकि मीडिया और चुनिंदा आईटी स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी रूप से, गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों पर एकदिनी बिक्री का दबाव देखा गया। हालाँकि, अंतत: सेसेक्स/निफ्टी 21600/71500 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहे जो काफी हद तक सकारात्मक है।

हमारा मानना है कि  बाजार का मौजूदा ढाँचा दिशाहीन है और कारोबारी किसी भी तरफ ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं। तेजड़ियों के लिए 21750/72100 तत्काल ब्रेकआउट का स्तर होगा। ब्रेकआउट के बाद बाजार में 21835-21875/72400-72600 के स्तर तक रैल आ सकती है। वहीं दूसरी तरफ, 21600/72100 के स्तर के नीचे बाजार में कमजोरी बढ़ेगी। बाजार 21500-21450/71800-71650 के स्तर पर पुन: लौट सकते हैं। 

बैंक निफ्टी 47200 के ऊपर टिका हुआ है और 47550-47700 के स्तरों के बीच बिकवाली के दबाव को संभालने की कोशिश कर रहा है। 47700 के स्तर पर खरीदारी का सुझाव है क्योंकि यहाँ ये बैंक निफ्टी 47950/48150 के स्तर की तरफ बढ़ेगा। 47200 के स्तर के नीचे इसमें कमजोरी बढ़ेगी और ये 47000-46900 के स्तर तक फिसल सकता है।

(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"