शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में आईओबी (IOB) का मुनाफा 33.2% बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 33.2% बढ़ा है। बैंक का मुनाफा 33.2% बढ़कर 501 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 376 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 893 रुपये हो गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 703 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में आय 5,028 करोड़ से बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का जमा 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर बैंक का नेट एनपीए (NPA) 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसदी रह गया है। वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 10.66 फीसदी से घटकर 8.53 फीसदी हो गया है। ग्रॉस एनपीए घटकर 43 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल के मुकाबले दूसरी तिमाही में ब्याज से होने वाली आय 4,255 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,717.61 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में बैंक ने 494 करोड़ रुपये नकद (रिकवरी) वापस प्राप्त किया है जबकि पिछली तिमाही में
यह रकम 479 करोड़ रुपये थी।

 (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"