शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 42.09 फीसदी गिरा

दूसरी तिमाही में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के कुल मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 42.09 फीसदी गिरकर 759 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं बिक्री करीब 16 फीसदी बढ़कर 13,893 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मुनाफे में कमी की वजह परिचालन लागत और महंगाई के कारण कच्चे माल में बढ़ोतरी है।पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,310.34 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 15.61 फीसदी बढ़कर 13,892.69 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की आय 12,016.78 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 14 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह एनर्जी की लागत में 58 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। वहीं कच्चे माल की कीमतों में भी सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिन कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है उसमें फ्लाई ऐश, स्लैग और जिप्सम शामिल है। मॉनसून के कारण लागत में बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का कुल खर्च 26.68 फीसदी बढ़कर 12,934.27 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह रकम 10,209.43 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर सेल्स वॉल्यूम 2.31 करोड़ मीट्रिक टन रहा। सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की घरेलू सेल्स वॉल्यूम में 9.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का क्षमता इस्तेमाल पिछले साल के 71 फीसदी के मुकाबले 76 फीसदी रहा है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.89 फीसदी चढ़ कर 6,397.55/शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"