पैनासोनिक इंडिया (Panasonic India) ने बाजार में चार नये उत्पाद पेश किये हैं।
कंपनी ने ये उत्पाद खासतौर से कारोबारी जगत को ध्यान में रख कर तैयार किये हैं।
इन उत्पादों में टफपैड एफजेड-जी1 (Toughpad FZ-G1) टैबलेट शामिल है। यह दुनिया का पहला विंडोज 8 पर चलने वाला टैबलेट है। इसके अलावा 7 इंच का एंड्रॉयड टफपैड जेटी-बी1 (Toughpad JT-B1) टैबलेट भी है।
कंपनी ने साथ में दो कंप्यूटर टफबुक जेटी-एच300 एचटी (Toughbook J-H300 HT) और टफबुक जेटी-एच320 एचटी (Toughbook JT-H320 HT) शामिल हैं। ये सभी मोबाइल कंप्यूटिंग उत्पाद हैं।
टफपैड एफजेड-जी 1 टैबलेट विंडोज 8 पर चलता है। इसमें तीसरी पीढ़ी का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर लगा है। 10.1 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 2.9 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है। यह टैबलेट धूल और जलरोधी है और 4 फीट से गिरने से भी इसे कोई खतरा नहीं है। इसकी शुरुआती कीमत 1,75,000 रुपये रखी गयी है।
टफपैड जेटी-बी1 एंड्रॉयड टैबलेट में 7 इंच की डिसप्ले स्क्रीन लगी है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज के साथ ओएमएपी 4460 प्रोसेसर लगा है। यह भी जल और धूलरोधी है और 5 फीट से गिरने पर भी यह सुरक्षित रहेगा। इसमें 16 जीबी फ्लैश स्पेस और 1 जीबी रैम की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 69,000 रुपये रखी गयी है।
वहीं, कंपनी के जेटी-एच300 और जेटी-एच320 उत्पाद पैनासोनिक के शॉक एब्जॉर्बिंग डिजाइन पर आधारित हैं। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)
Add comment