शुभस्य शीघ्रम् - जी हाँ, रिटायर होने के बाद के जीवनयापन की योजना आप अपने जीवन में जितनी जल्दी बना लें, उतना ही बेहतर। यह कैसे किया जाये, और उसमें बीमा कंपनियों के एन्युटी यानी पक्की पेंशन वाली योजनाएँ किस तरह काम आ सकती हैं।
इसे समझने के लिए देखें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऑफ प्रोडक्ट ऐंड मार्केटिंग श्रीनिवास बालासुब्रमण्यन से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 27 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)