सिप्ला (Cipla) का मुनाफा घट कर 233 करोड़ रुपये
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) के मुनाफे में 19.4% कमी आयी है।
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) के मुनाफे में 19.4% कमी आयी है।
मैकनली भारत इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (McNally Bharat Engineering Company Ltd) को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects Limited) से एक ठेका हासिल हुआ है।
नागार्जुन कंस्ट्रक्शंस कंपनी लिमिटेड (Nagarjuna Construction Company Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 7% की कमी आयी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने बेस रेट में 0.50% अंक बढ़ाने करने का फैसला किया है।
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) की रिम बिक्री में जनवरी महीने में 30.05% की बढ़ोतरी हुई है।
भारत में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने फोन बैंकिंग के ग्राहकों की सुविधा के लिए एक फोन नंबर प्रदान किया है।