शेयर बाजार में बढ़ रही लोगों की दिलचस्पी, नवंबर में जुड़े 42 लाख नये निवेशक
इस साल भारतीय शेयर बाजार नये शिखर छूने में कामयाब रहे। बाजारों की इस तेजी ने नये निवेशकों को शेयरों में निवेश के लिए आकर्षित किया है। और इसका असर भी नजर आ रहा है। हाल ही पेश नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आँकड़ों के साथ ही एसबीआई की एक रिपोर्ट भी पुष्टि करती है कि बाजार की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है।