अभिषेक राय : मैंने जेएसडब्लू स्टील में एफऐंडओ की कॉल ली है। इसमें बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए?
Expert Vijay Chopra: इस समय पूरे बाजार में ही थोड़ी सुस्ती है। इस वजह से अच्छी कंपनियों में भी नरमी नजर आ रही है। इसके अलावा धातु क्षेत्र में भी अभी कुछ धीमापन है। मगर मेरे हिसाब से ये कंपनी अपने क्षेत्र की चुनिंदा कंपनियों में आती है और आने वाले समय में इसमें भी अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक में आपको थोड़ा गहरा स्टॉपलॉस रखना चाहिए, लगभग 900 रुपये के आसपास और इसे कुछ समय देना पड़ सकता है।
(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)