शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड वाले बाजार में ऊपरी स्तर से भारी मुनाफावसूली, बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिला। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को शानदार कारोबार हुआ। डाओ जोंस में 650 अंकों का बड़ा उछाल देखा गया। एसऐंडपी नैस्डैक में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

 बाजार के खुलते ही निफ्टी, सेंसेक्स और मिडकैप ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। बाजार की मजबूती में सप्ताह के अंत में आए कंपनियों के दमदार नतीजे भी रहे। कारोबार के दौरान निफ्टी 25000 के ऐतिहासिक स्तर छूने से मात्र 0.25 अंक पीछे रह गया। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड वाली तेजी दिखी। वहीं कारोबार के दूसरे हिस्से में भारी-उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उसके बाद बाजार ने करीब सारी बढ़त गंवा दी। करीब 2103 शेयरों में तेजी रही तो वहीं 1497 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। वहीं 108 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स ने 81,136 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 81,908 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,774 का निचला स्तर तो 24,999.75 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 23 अंक चढ़ कर 81,356 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़ कर 24,836 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,187 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,340 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 164 अंक गिर कर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 550 अंक गिर कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 930 अंक फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो रहा जिसमें 2.58% की बढ़त दिखी। वहीं डिवीज लैब में 2.93% तक की तेजी देखी गई। बजाज फिनसर्व 1.99% और इंडिया सीमेंट में अतिरिक्त हिस्सा खरीद की खबर से अल्ट्राटेक में 1.93% तक की तेजी दिखी। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें टाइटन रहा जिसमें 1.95% तक की कमजोरी रही। वहीं भारती एयरटेल में 2.08% तक का नुकसान दिखा। सिप्ला में 1.40% और कोटक महिंद्रा 1.06% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

बोनस इश्यू पर विचार के लिए बैठक की खबर से राइट्स यानी RITES का शेयर फोकस में रहा और शेयर 13.79% तक चढ़ कर बंद हुआ। अच्छे नतीजों से बंधन बैंक के शेयर में 13.70% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) का शेयर भी 2.77% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। दमदार नतीजों से पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 5.88% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एम्फैसिस 3.29%, पेटीएम 2.78%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 2.77% और फोर्टिस हेल्थकेयर 2.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें मझगांव डॉक रहा जिसमें 10% की बढ़त देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड 9.99%, बैंक ऑफ इंडिया 4.83% और पीआई इंडस्ट्रीज 4.59% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"