बजाज ऑटो (Bajaj Auto Ltd) के गुरुवार (17 अक्तूबर) को दूसरी तिमाही के सुस्त नतीजों की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख ऑटो शेयरों में 10% तक की गिरावट देखने को मिली। बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे बाजार की आशाओं के प्रतिकूल रहे और कारोबार के दौरान इस महँगे ऑटो स्टॉक को कारोबारियों की बेरुखी देखने को मिली, जिसका गहरा असर पूरे ऑटो क्षेत्र पर हुआ।
निफ्टी का ऑटो सूचकांक आज 3.5% से ज्यादा टूट गया और ऑटो पैक अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से तकरीबन 7% नीचे आ गया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आयी गिरावट के असर से निफ्टी 50 का पैक भी अछूता नहीं रहा और ये 221 अंकों की गिरावट के साथ 24,749.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो के शेयर 13.11% तक टूट कर 10093.50 रुपये के स्तर बंद हुए। ऑटो क्षेत्र एक और प्रमुख कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर में कारोबार के दौरान 6.25% तक की गिरावट आयी, लेकिन ये 3.43% के नुकसान के साथ बंद हुए।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी 3.39% टूट कर 5214.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आयशर मोटर के शेयरों में आज कारोबार के दौरान 3.36% का नुकसान हुआ, लेकिन ये संभल कर 0.99% की गिरावट के साथ 4632.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
बजाज ऑटो पर विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों का मिलाजुला रुख है। नोमुरा ने जहाँ इस स्टॉक में खरीद की रेटिंग कायम रखने के साथ ही 13400 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। वहीं, मैक्वायर ने तटस्थ रुख अपनाते हुए 11072 रुपये का टार्गेट रखा है। हालाँकि सिटी ने इस स्टॉक में बिकवाली की रेटिंग के साथ ही 7800 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
इधर, इनक्रेड इक्विटीज ने आयशर मोटर की रेटिंग घटाने के साथ ही 4086 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। कंपनी का कहना है कि इसकी वॉल्यूम वृद्धि निराशाजनक है, जो इसके महँगे एबिटा मार्जिन का समर्थन नहीं करती है।
ऑटो क्षेत्र में आज की गिरावट सिर्फ दोपहिया वाहनों तक सीमित नहीं थी। कार निर्माताओं में जहाँ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3.52% की गिरावट के साथ बंद हुए, वहीं देश के सबसे बड़े कार निर्मिता मारुति सुजूकि इंडिया के शेयरों में 2.23% का नुकसान दर्ज किया गया। टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड के शेयर क्रमश: 1.45% और 2.17% की गिरावट के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)