शेयर मंथन में खोजें

कल की अच्छी उछाल के बाद अब फिर कमजोरी

राजीव रंजन झा : कल मैंने राग बाजारी में लिखा था कि अभी बाजार में छोटी उछाल को नजरअंदाज करना बेहतर होगा, लेकिन कल जैसी उछाल आयी उसे छोटी उछाल कहना भी शायद ठीक नहीं होगा।
मुझे यह तो लग रहा था कि 5800 के ऊपर जाने पर एक उछाल के लिए रास्ता खुलेगा, लेकिन इसके आगे हर 10-20 अंक ऊपर बाधाओं का सिलसिला होने के चलते मैं इस उछाल के साथ चलने की बात कहने से हिचक गया। बेशक, मैंने यह जरूर लिखा था कि आक्रामक कारोबारी 5800 के ऊपर जाने पर आज या कल तक 5870 तक की भी उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन साथ में जोड़ा था कि यह खतरे का खेल होगा। लेकिन कल पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी बाधाओं के सामने जरा भी नहीं अटका और पूरे दिन इकतरफा ढंग से आगे बढ़ते हुए 130 अंक या 2.24% की मजबूत उछाल दर्ज करने में सफल रहा।
मगर आज सुबह के हालात देखें, तो आपको कल के मेरे लेख का शीर्षक बड़ा सटीक लगेगा। वैश्विक बाजारों की कमजोरी के बीच सिंगापुर निफ्टी कमजोरी के संकेत दे रहा है। इससे स्पष्ट है कि कल बाजार की तेजी के साथ जो कारोबारी अटक गया होगा, उसके लिए आज सुबह-सुबह पटखनी खाने का मौका बन गया है। कल की उछाल का फायदा जिन लोगों ने कल ही ले लिया होगा, उनकी बात अलग है, लेकिन जो लोग अब भी खरीदारी सौदों में फंसे होंगे वे जरूर कह रहे होंगे कि काश, मैंने कल की तेजी को नजरअंदाज कर दिया होता!
अगर अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं होता, तो भी चार्ट पर निफ्टी के लिए मौजूदा स्तर से वापस नीचे की ओर लौटने का एक अच्छा कारण मौजूद था। ध्यान दें कि कल निफ्टी का दिन का ऊपरी स्तर 5918 था। यह ठीक वही स्तर है, जहाँ इसने 26 सितंबर को एक छोटा शिखर बनाया था। अगर आप घंटेवार या इससे भी छोटी अवधि का चार्ट देखेंगे तो यह शिखर आपको स्पष्ट दिखेगा।
इसलिए यहाँ केवल तकनीकी लिहाज से नजरिया यही बनता कि अगर 5918 पार हो तो ऊपर और बढ़ने का रास्ता खुलेगा, लेकिन अगर यहीं से निफ्टी नीचे लौट गया तो फिर से कमजोरी का रुझान बन जायेगा। आज सुबह के हालात बता रहे हैं कि बाजार दूसरी स्थिति की ओर जा रहा है। सिंगापुर निफ्टी कमजोरी के संकेत दे रहा है।
अगर सिर्फ आज के नजरिये से बात करूँ तो मुझे लगता है कि 5890 के नीचे जाते ही निफ्टी में एकदिनी कारोबार के लिए कमजोरी बन जायेगी। इस कमजोरी में पहला ठीक-ठाक लक्ष्य 5835 का बन सकता है, जबकि इसके नीचे 5810 के पास अगला लक्ष्य बनेगा।
लेकिन फिर से 5800 के नीचे लौटना इस बात का साफ संकेत होगा कि मंगलवार के निचले स्तर 5701 से जो वापस उछाल शुरू हुई थी, वह निपट गयी है। यह छोटी अवधि के लिए भी निफ्टी की चाल फिर से बिगड़ने का संकेत होगा। बेशक, छोटी अवधि के लिए 5750 भी महत्वपूर्ण सहारा है, जिसकी चर्चा मैंने हाल में कई बार की है। साथ ही 5701 पर सबसे ताजा तलहटी होने के कारण वह भी महत्वपूर्ण स्तर है, लेकिन 5800 कटते ही मैं बाजार को लेकर फिर से आशंकित रहूँगा।
अब एक दूसरी स्थिति की बात। अगर निफ्टी आज की नरमी में ज्यादा नुकसान न दर्ज करे और अगले कुछ सत्रों में 5700 को तोड़े बिना इससे ऊपर ही कहीं एक नयी तलहटी बना कर फिर से ऊपर चलना शुरू कर दे, तो ऐसी हालत में यह 6040-6050 के आसपास तक भी जा सकता है। दरअसल ऐसा करने का मतलब यह होगा कि इसने 5700 पर एक तलहटी बनाने के बाद एक और ऊपरी तलहटी बना ली। वैसी हालत में निफ्टी 16 सितंबर की तलहटी 5798 से 19 सितंबर के शिखर 6142 तक की उछाल को दोहराते हुए 5700 से 6040-6050 तक का सफर तय कर सकता है।
यह ऐसी संभावना है, जिसे आप अपने मन के किसी कोने में जरूर रखें, लेकिन फिलहाल आज की दिशा कमजोर लग रही है और 5800 के नीचे जाने पर छोटी अवधि के लिए भी फिर से कमजोरी का रुझान बनने की संभावना ज्यादा लगेगी। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"