शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि के लिए कमजोर पड़ी बाजार की चाल

राजीव रंजन झा : सेंसेक्स (Sensex) ने जनवरी 2008 के रिकॉर्ड स्तर 21,207 को पार कर के इस साल दीपावली के दिन 3 नवंबर के मुहुर्त कारोबार में 21,322 तक जाकर एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ।
लेकिन निफ्टी ऐसा करने में केवल कुछ अंकों से चूक गया। निफ्टी (Nifty) का जनवरी 2008 का रिकॉर्ड स्तर 6357 का है, लेकिन यह इस साल मुहुर्त कारोबार में 6343 पर ही अटक गया। उसके बाद से बाजार धीरे-धीरे नीचे की ओर ही आता रहा है।
निफ्टी ने 28 अगस्त की तलहटी 5119 से लेकर 3 नवंबर के शिखर 6343 तक की उछाल के बाद इसकी 23.6% वापसी के स्तर 6054 को पिछले कुछ दिनों में कई बार काटा है। इसी दौरान निफ्टी ने 13 नवंबर को 5972 पर और फिर 22 नवंबर को 5973 पर सहारा लिया। पिछले कुछ दिनों में निफ्टी का 50 एसएमए बढ़ते-बढ़ते 6054 के पास ही आ गया है और संयोग से इन पंक्तियों को लिखते समय निफ्टी 50 एसएमए को ही छू रहा है। आने वाले दिनों में अगर निफ्टी 50 एसएमए से नीचे जाने लगे तो 5972 की ताजा तलहटी के सहारे पर खास नजर रखनी होगी। अगर यह 5972 से नीचे गया तो 5119-6343 की उछाल की 38.2% वापसी के स्तर 5876 को अगला स्वाभाविक लक्ष्य समझा जा सकता है। संयोग से अभी 200 एसएमए भी अभी 5876 के पास 5865 पर है। अगर निफ्टी 200 एसएमए भी कटा तो यह बाजार की चाल एकदम कमजोर होने का साफ संकेत होगा। वैसी स्थिति में निफ्टी 5119-6343 की 61.8% वापसी के स्तर 5587 को छूने का प्रयास कर सकता है।
निफ्टी की तरह ही सेंसेक्स भी अगस्त की तलहटी 17,449 से लेकर 21,322 के ताजा रिकॉर्ड स्तर तक की उछाल की 23.6% वापसी के स्तर 20,408 के पास है। इसके चार्ट में भी 50 एसएमए (20,404) इस 23.6% वापसी के स्तर एकदम पास है। सेंसेक्स के चार्ट पर निफ्टी से थोड़ा फर्क यह है कि इसने 13 नवंबर की तलहटी 20,162 को तोड़ कर 22 नवंबर को 20,138 पर एक निचली तलहटी बनायी। पर मोटी बात इसमें भी यही है कि अगर यह 22 नवंबर की तलहटी 20,138 को तोड़े तो यह 17,449-21,322 की उछाल की 38.2% वापसी का स्तर 19,843 इसका अगला स्वाभाविक मुकाम बन जायेगा। निफ्टी के चार्ट से इसमें एक और फर्क यह है कि सेंसेक्स का 200 एसएमए इस 38.2% वापसी के पास नहीं, बल्कि इससे थोड़ा नीचे 19,561 पर है। इस चार्ट में भी यही मानना होगा कि 200 एसएमए कटने की स्थिति में 61.8% वापसी के स्तर 18,929 तक फिसलने की आशंका बन जायेगी।
अगर बिल्कुल छोटी अवधि की बात करें तो ऐसा लगता है कि मुहुर्त कारोबार से अब तक निफ्टी एक गिरती पट्टी (फॉलिंग चैनल) के अंदर अटक गया है। इस पट्टी के अंदर चलते हुए निफ्टी ने 3 नवंबर के ऊपरी स्तर 6343 से 13 नवंबर की तलहटी 5972 तक 371 अंक की गिरावट दर्ज की। इसके बाद निफ्टी ने वापस उछाल दर्ज की और 19 नवंबर को 6212 तक चढ़ा, जहाँ एक निचला शिखर बन गया। अगर निफ्टी इस निचले शिखर से फिर से 371 अंक की गिरावट दर्ज करे तो लगभग 5840 का लक्ष्य मिलता है। साथ ही अगर छोटी अवधि की चाल समझने के लिए महत्वपूर्ण 20 एसएमए (6151) को देखें तो निफ्टी इसके नीचे चल रहा है। अभी यह 10 एसएमए (6075) को छू रहा है, यानी इसके पास ही है। इसलिए मोटी बात यह है कि अगर यह अगले कुछ दिनों में 20 एसएमए के ऊपर फिर से नहीं निकल पाये तो यह 5840 तक फिसल सकता है। निफ्टी फिर से ऊपर की ओर चाल पकड़ सके, इसके लिए जरूरी होगा कि यह पहले 20 एसएमए के पर निकले और उसके बाद अपने 19 नवंबर के शिखर 6212 को पार कर सके।
कल निफ्टी ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की और सत्र आगे बढ़ने के साथ-साथ फिसलता गया।  इसने इनसाइड डे पैटर्न बनाया, क्योंकि कल की कैंडल का दायरा पूरी तरह से पिछले सत्र की तेज कैंडल के दायरे के अंदर ही रहा। इससे सोमवार की चाल आगे नहीं बढ़ पाने और वायदा निपटान (एक्यपायरी) से पहले बाजार में अनिश्चय का संकेत मिलता है। सोमवार को निफ्टी पिछले हफ्ते की गिरावट (6212 से 5972) की ठीक 61.8% वापसी के पास बंद हुआ था। इससे पहले मुहुर्त कारोबार के बाद 6342 से 5972 तक की जो गिरावट आयी थी, उसकी भी ठीक 61.8% वापसी हुई थी। इसलिए सोमवार के ऊपरी स्तर 6123 को पार करके इसके ऊपर मजबूती दिखाना बाजार में और बढ़त की गुंजाइश खोलने के लिए जरूरी होगा। ऐसा होने पर आने वाले सत्र में निफ्टी अपनी ताजा गिरती पट्टी (डिक्लाइनिंग चैनल) के ऊपरी छोर की ओर लगभग 6200 तक जा सकेगा। उसके पास ही पिछले हफ्ते का ऊपरी स्तर 6212 भी है। अगर निफ्टी 6212 को बंद भाव के आधार पर पार कर पाया तो 5972 पर दोहरी तलहटी (डबल बॉटम) बनने की पुष्टि हो जायेगी, जिससे तेजड़ियों को 6357 के पिछले रिकॉर्ड स्तर को चुनौती देने का उत्साह मिल सकेगा। लेकिन 5972 टूटने पर निफ्टी 5900-5850 की ओर फिसल सकता है। आज निफ्टी स्पॉट के बाधा स्तर 6100, 6125 और समर्थन स्तर 6035, 5995 पर हैं। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 27 नवंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"