अभी भारतीय बाजार को लेकर मेरा नजरिया तेजी का ही है।
इस समय वैश्विक मुद्दों और खास कर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाये जाने की संभावना को लेकर चिंता जरूर है। मगर भारत में आर्थिक सुधारों, अच्छे प्रशासन और अर्थव्यवस्था की हालत बेहतर होने की उम्मीदें बाजार के लिए सकारात्मक हैं। उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष 2015-16 में विकास दर 6.5% रहेगी और भारतीय बाजार वैश्विक बाजारों से तेज चलेगा। साल 2015 में सेंसेक्स 34,000 तक और निफ्टी 10,500 तक जा सकते हैं। अजय बग्गा, बाजार विश्लेषक (Ajay Bagga, Market Analyst)
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2015)