कल्पतरू पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (Kalpataru power Transmission Ltd) को नये ठेके मिले हैं।
ये ठेके 604 करो़ड़ रुपये के हैं। पहला ठेका कंपनी को पीजीसीआईएल (PGCIL) की तरफ से दिया गया है। जिसमें 765 किलोवॉट की दो परियोजनाओं के लिए 249 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाईन की आपूर्ति और जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। यह परियोजनाएँ 571 करोड़ रुपये की है।
दूसरा ठेका एक निजी कंपनी की ओर से 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाईन की आपूर्ति और जाँच के लिए दिया गया है। यह परियोजना 33 करोड़ रुपये की है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:40 बजे 2.31% की बढ़त के साथ यह 90.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2012)
Add comment