दवा निर्माता कंपनी सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) ने भारतीय बाजार में अपना नया उत्पाद पेश किया है।
कंपनी ने ऑलस्टार (AllStar) नाम से भारतीय मरीजों के लिए एक इंसुलिन पेन (Insulin Pen) का उत्पादन किया है। इंसुलिन पेन मधुमेह के मरीजों में इंसुलिन देने का एक आसान उपाय है। इस पेन में इंसुलिन भरी होती है। इस पेन की खासियत यह है कि इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा उपयोग में भी लाया जा सकता है। ऑलस्टार इंसुलिन पेन को आईएसओ (International Organization for Standardization) के मानकों पर तैयार किया गया है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 650 रुपये रखी गयी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 1.83% के नुकसान के साथ यह 2,186.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2012)
Comments
My pen is not working bcz damaged, hence it's requested kindly change Pl
Thanks
VP RATHORE
Dwarka ND 75
9873181119