जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 72 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 85% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 4% बढ़ कर 1199 करोड़ रुपये हो गयी है जबकि 2011-12 की समान तिमाही में यह 1157 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 3:20 बजे 5.12% की बढ़त के साथ यह 73.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)
Add comment