जयहिन्द प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Jaihind Projects Ltd) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके 115.53 करोड़ रुपये के हैं। 37.02 करोड़ रुपये का पहला ठेका कंपनी को गेल (GAIL) की ओर से गैस पाइपलाईन बिछाने और उससे संबंधित कार्यों के लिए दिया गया है। एसआईपीएमआईयू (SIPMIU) की तरफ से दूसरा ठेका त्रिपुरा में जल वितरण पाइपलाईन बिछाने और उसकी आपूर्ति के लिये दिया गया है। यह ठेका 37.80 करोड़ रुपये का है। 40.71 करोड़ रुपये का एक ठेका आईओसीएल (IOCL) गुजरात-राजस्थान की ओर से एसएमपीएल पाइपलाईन परियोजना के साथ-साथ सिविल, इलेक्ट्रीकल और मैकेनिकल कार्यों के लिए दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 99.05 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1:51 बजे 2.42% के नुकसान के साथ यह 101 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2012)
Add comment