जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) कंपनी के कच्चे इस्पात के उत्पादन में 25% की वृद्धि हुई है।
कंपनी को 2012-2013 की दूसरी तिमाही में 217.2 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ है। पिछले वर्ष कंपनी का उत्पादन 173.8 लाख टन था। कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन 12% बढ़ कर 145.1 लाख टन रहा है। पिछली वर्ष की समान अवधि में यह 129.9 लाख टन था। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी के लॉन्ग रोल्ड उत्पादों में 29% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन 44.5 लाख टन रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 34.5 लाख टन रहा था।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:50 बजे 0.18% की बढ़त के साथ यह 768 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2012)
Add comment