ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुनाफे में 22% की वृद्धि दर्ज हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक का मुनाफा 1124 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 921 करोड़ रुपये था। कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय भी 27% बढ़ कर 8281 करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह 6511 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11: 38 बजे 2.84% की बढ़त के साथ यह 1,150.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)
Add comment