तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर 19% की कमी आयी है। इस दौरान इसकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2012 में कंपनी की आमदनी साल-दर-साल करीब 30% की वृद्धि के साथ 596 करोड़ रुपये रही है। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर इसकी आय में भी 5.9% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब बुधवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 3.55 रुपये यानी 0.52% की कमजोरी के साथ 676.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)
Add comment