त्योहारी मौसम को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने गृह और वाहन ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में 50% की कमी कर दी है।
यह कटौती आज से ही लागू हो गयी और यह 31 दिसंबर 2012 तक जारी रहेगी।
25 लाख रुपये तक के गृह ऋण पर अब ऋण की रकम का 0.125% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा, अब तक ये 0.25% थी। हालाँकि कम से कम रकम 1,000 रुपये होगी।
25 लाख रुपये से ज्यादा और 75 लाख रुपये तक के ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क 6,500 रुपये से घटाकर 3,250 रुपये कर दी गयी है। वहीं 75 लाख रुपये से ज्यादा के ऋण पर शुल्क अब 10,000 रुपये के बजाये 5,000 रुपये होगी। इसी तरह वाहन ऋण पर भी प्रोसेसिंग शुल्क 0.5% से घटाकर 0.25% कर दी गयी है। वाहन ऋण में प्रोसेसिंग शुल्क पर न्यूनतम सीमा 510 रुपये और अधिकतम सीमा 5,100 रुपये होगी।
शेयर बाजार में एसबीआई के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बैंक का शेयर 2203.20 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में बैंक का शेयर 0.64% की गिरावट के साथ 2214.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)
Add comment