कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 117 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 41 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक का मुनाफा लगभग दोगुना हो गया है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैक की कुल आय 23% बढ़ कर 1032 करोड़ रुपये दर्ज हुई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 840 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.65% की बढ़त के साथ यह 123.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)
Add comment