शेयर मंथन में खोजें

डीक्यूई (DQE) ने कई कंपनियों से मिलाया हाथ

एनिमेशन क्षेत्र की कंपनी डीक्यू इंटरटेनमेंट (इंटरनेशनल) लिमिटेड { DQ Entertainment (International) Ltd}  ने नये समझौते किये हैं।
कंपनी ने ये समझौते उत्पादन, वितरण और लाइसेंसिंग क्षेत्र में किये हैं। गौरतलब है कि इन समझौतों से कंपनी अगले दो वर्षों में 318 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करेगी। 
कंपनी ने प्रॉडक्शन और फाइनेंसिंग क्षेत्र में फुटहिल यूरोप लिमिटेड (Foothill Europe Ltd) के साथ थ्रीडी एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज रैज एंड बेनी (Raz & Benny) और फ्रांस मेथड (France Method) एनिमेशन कंपनी के साथ मिल कर लिटिल प्रिंस (Little Prince) टीवी सीरीज के तीसरे सीजन के निर्माण के लिए समझौता किया है।
इसके अलावा कंपनी ने लाइसेंसिंग, वितरण और सह-निर्माण संबंधी करार भी किये हैं। जिनमें इंडोनेशिया की ग्लोबल टीबी (Global TV) कंपनी और अलजजीरा के जेसीसीटीवी (JCCTV) चैनल को पीटर पैन (Peter Pan) और चार्लिन चैपलीन (Charlie Chapline) के प्रसारण अधिकार बेचेने संबंधी समझौते किये गये हैं। जिनका प्रसारण अरब के 22 देशों में किया जायेगा। 
डीक्यूई ने थाईलैंड की वर्कप्वांइट इंटरटेनमेंट पब्लिक कंपनी (Workpoint Entertainment Public Company) और वियतनाम की चीयर्स मीडिया (Cheers Media) कंपनी को चार्ली चैपलिन (Charlie Chapline) के होम वीडियो वितरण अधिकार उपलब्ध कराये जायेंगे। वहीं टर्की के एटीवी (ATV)  के साथ मिल कर कई एनिमेशन कार्टूनों और फिल्मों का निर्माण करने के लिए भी करार किया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1 बजे 0.66% की बढ़त के साथ यह 22.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"