सुजलॉन समूह (Suzlon Group) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
कंपनी को 140 मेगावाट के ये ठेके पूर्वी यूरोप, फ्रांस, जर्मनी और भारत की ओर से दिये गये हैं। ठेकों के तहत सुजलॉन द्वारा 3.4एम104 और 3.2एम114 टर्बाइन संबंधी विंड परियोजनाओं पर काम किया जायेगा।
गौरतलब है कि कंपनी को ये ठेके 13 अगस्त से 13 अक्टूबर की अवधि में दिये गये हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:55 बजे 0.64% की बढ़त के साथ यह 15.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)
Add comment