दवा निर्माता कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) की एक दवा को बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की एचआईवी (HIV) इलाज में सहायक दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ओर से अस्थाई मंजूरी मिली है।
यह लैमिवूडाइन (lamivudine), नेवीरैपाइन (nevirapine) और जीडोवूडाइन (zidovudine) की मिश्रित दवा है।
गौरतलब है कि कंपनी इस दवा को अमेरिका से बाहर ड्योविर एन (Duovir N) ब्रांड नाम से बेचती है। हालाँकि कंपनी अमेरिका में इस दवा की बिक्री के लिए एक अलग ब्रांड नाम रखने पर विचार कर रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:43 बजे 0.23% की बढ़त के साथ यह 362.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)
Add comment