कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 242 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 159 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 52% की वृद्धि हुई है। साल-दर-साल आधार पर कंपनी की बिक्री भी 12% बढ़ कर 2556 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है जबकि पिछले साल यह 2284 करोड़ रुपये ही रही थी।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 10% बढ़ कर 2474 करोड़ रुपये हो गयी है जबकि पिछले साल की इसा अवधि में यह 2249 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.29% के नुकसान के साथ यह 1,423.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)
Add comment