एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजा पेश किया है।
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल 21% की वृद्धि हुई है और यह बढ़ कर 1836.42 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी को पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1514.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 18% बढ़ कर 7411.56 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6275.23 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आईटीसी के शेयर में तेजी का रुख रहा। नतीजे की खबर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 299.20 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.09% की बढ़त के साथ 297.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2012)
Add comment