कारोबारी साल 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 37% का इजाफा हुआ है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़कर 217 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी की कुल आय में भी 41% की बढ़ोतरी हुई है। 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 1,008 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 714 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में आज गिरावट का रुख रहा। 0.38% के नुकसान के साथ यह 868.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2012)
Add comment