जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd) के मुनाफे में 15% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1540 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1345 करोड़ रुपये ही दर्ज हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 9% बढ़ कर 2822 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में यह 2593 करोड़ रुपये रही थी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.41% के नुकसान के साथ यह 134.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2012)
Add comment