कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 261 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 173 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 51% की बढ़ोतरी हुई है।
2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी 37% की वृद्धि हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1552 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1133 करोड़ रुपये रही थी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 2.39% के नुकसान के साथ यह 48.95 रुपये पर रहा। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2012)
Add comment