बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट (Bajaj Holdings & Investment Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में 391 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले की इसी तिमाही में यह 364 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली बढ़त के साथ 90.98 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 90.58 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे सामने रखे, लिहाजा इस पर बाजार की प्रतिक्रिया गुरुवार को ही दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज बजाज होल्डिंग्स के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव ऊपर की ओर 775 रुपये तक चला गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी और यह 0.16% की बढ़त के साथ 768.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)
Add comment