जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 41% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 192 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 136 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 46% बढ़ कर 970 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 665 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया का असर सोमवार को बाजार खुलने पर ही चलेगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.02% की बढ़त के साथ यह 883.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)
Add comment