इन्फोसिस (Infosys) ने स्विट्जरलैंड की कंपनी लोडस्टोन होल्डिंग (Lodestone Holding) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इस अधिग्रहण से कंपनी के साथ 750 नये कर्मचारी जुड़ेगें साथ में कंपनी को 200 नये ग्राहक भी मिलेंगे। इस अधिग्रहण का लक्ष्य इन्फोसिस के प्रबंधन की क्षमता का वैश्विक स्तर पर विस्तार करना है। गौरतलब है कि कंपनी ने लोडस्टोन होल्डिंग को 1,932 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:33 बजे 0.68% के नुकसान के साथ यह 2.370 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment