हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने 10 बसों को बंगाल के लिए रवाना कर दिया है।
ये सभी बसें 57 सीटों से लैस है और विशेष रूप से यात्रियों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी गयी हैं।
गौरतलब है कि कंपनी को उत्तरी बंगाल राज्य परिवहन विभाग (North Bengal State Transport Corporation) से बसों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला था। इन बसों को नॉर्थ बंगाल डेलवपमेंट के तहत चलाया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 0.21% की बढ़त के साथ यह 23.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment