जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के मुनाफे में 66% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 166 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 100 करोड़ रुपये रहा था।
2012-13 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 25% बढ़ कर 2434 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले साल 1945 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव 52.35 रुपये तक ऊपर चला गया। 3.52% की बढ़त के साथ यह 51.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment