आईटी क्षेत्र की कंपनी रोल्टा इंडिया (Rolta India) के कारोबारी साल 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 47.74 करोड़ रुपये से 32.4% बढ़कर 63.21 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर भी कंपनी ने शुद्ध मुनाफे में 1.69% की बढ़ोतरी दिखायी है। कंपनी की तिमाही आधार पर आमदनी 5.6% बढ़कर 470.14 करोड़ रुपये हो गयी। लेकिन सालाना आधार पर आमदनी 3.2% कमी आयी है।
शेयर बाजार में रोल्टा इंडिया के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। नतीजे की खबर आने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर गिरावट से उबर कर हरे निशान पर चला गया और यह 66.70 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि बाद में इसकी बढ़त में कमी आयी। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.86% की मजबूती के साथ 64.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment