वीथ लिमिटेड (Wyeth Ltd) के मुनाफे में 11% की कमी आयी है।
30 सितंबर 2012 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30.25 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 33.95 करोड़ रुपये था। हालाँकि कंपनी की आय में 5.35% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 157.14 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 149.16 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में वीथ के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर गिर कर 900 रुपये तक चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में यह 0.63% की गिरावट के साथ 912 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment