कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 5% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 65 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 62 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 6% बढ़ कर 1325 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1254 करोड़ रुपये थी।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.57% के नुकसान के साथ यह 78.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment