जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ipca Laboratoreis Ltd) के मुनाफे में 60% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का कुल मुनाफा बढ़ कर 125 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। पिछले साल यह 78 करोड़ रुपये ही था।
2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 24% बढ़ गयी है। इस दौरान कंपनी की आमदनी 771 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। जो कि गत वर्ष 623 करोड़ रुपये ही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 477 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में कमी आयी है। दोपहर 1:35 बजे 2.13% की बढ़त के साथ यह 472.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2012)
Add comment