कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 320 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में यह 553 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 42% की गिरावट आयी है।
हालाँकि, जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 2% बढ़ कर 10265 करोड़ रुपये रही है जो कि गत वर्ष 10085 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:09 बजे 1.10% के नुकसान के साथ यह 220.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2012)
Add comment