कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India Ltd) का मुनाफा घट कर 985 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1094 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 10% की गिरावट आयी है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 17% बढ़ कर 11393 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 9726 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:36 बजे 0.28% की बढ़त के साथ यह 361.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)
Add comment