जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 30% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 3142 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2424 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय में 4% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आमदनी 16351 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष यह 15657 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:23 बजे 0.79% के नुकसान के साथ यह 168.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)
Add comment