शेयर मंथन में खोजें

आईडीएफसी (IDFC) के मुनाफे में कमी, आमदनी बढ़ी

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (Infrastructure Development Finance Company Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 476 करोड़ रुपये हो गया है। 
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 525 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह इसके मुनाफे में 9.33% का कमी आयी है। हालाँकि जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 19% बढ़ कर 2040 करोड़ रुपये हो गयी है। जुलाई-सितंबर 2011 तिमाही में यह 1716 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब सोमवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में आईडीएफसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 0.35% की बढ़त के साथ 157.65 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 160.15 रुपये चला गया था। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"