कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में सेसा गोवा लिमिटेड (Sesa Goa Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 522 करोड़ रुपये हो गया है,जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1करोड़ रुपये ही था। हालाँकि जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 63% घट कर 294 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में 790 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजे की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इस खबर पर बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगी। शुक्रवार के कारोबार में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.15% की बढ़त के साथ यह169.45 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)
Add comment